टाटा मोटर्स के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखी जा रही है। बीएसई पर टाटा मोटर्स का शेयर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंचने में कामयाब हो गया है। टाटा मोटर्स का शेयर 9.5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 348.40 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा पिछले 2 हफ्ते में टाटा मोटर्स के शेयरों में 20 फीसदी की उछाल देखने को मिल रही है।
दरअसल अगस्त में टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी जैगुआर-लैंड रोवर के बिक्री के आंकड़े शानदार आए हैं। साल दर साल आधार पर अगस्त में जैगुआर-लैंड रोवर की बिक्री 28 फीसदी बढ़कर 27,852 यूनिट रही। सालाना आधार पर अगस्त में जैगुआर की बिक्री 92 फीसदी बढ़कर 5,405 यूनिट रही। वहीं अगस्त में लैंड रोवर की बिक्री 18 फीसदी बढ़कर 22,447 यूनिट रही। सालाना आधार पर साल 2013 के जनवरी-अगस्त के दौरान जैगुआर-लैंड रोवर की कुल बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 6.69 लाख यूनिट रही है।
साथ ही टाटा मोटर्स ने डीआरबी-हाईकॉम के साथ करार किया है। इस करार के तहत टाटा मोटर्स मलेशिया में कमर्शियल व्हीकल बेचेगी। टाटा मोटर्स की नए एल्युमिनियम मॉडल पर 150 करोड़ पाउंड का निवेश करने की योजना है। जैगुआर-लैंड रोवर की साल 2015 तक प्रीमियम स्पोर्ट्स कार लाने की योजना है।
हाल ही में ब्रोकरेज हाउस बार्कलेज ने टाटा मोटर्स की रेटिंग अंडरवेट से बढ़ाकर ओवरवेट कर दी है। साथ ही टाटा मोटर्स के शेयरों का लक्ष्य 265 रुपये से 39 फीसदी बढ़ाकर 368 रुपये कर दिया है। वहीं एक अन्य ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने टाटा मोटर्स को ऑटो सेक्टर का टॉप पिक चुनकर 380 रुपये का लक्ष्य दिया है।
for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment