Tuesday, September 10, 2013

मौजूदा बाजार में किन शेयरों में होगी कमाई,


बाजार में 2 अहम वैश्विक मुद्दों पर चिंताएं बरकरार हैं। अमेरिका के सीरिया पर हमले की आशंका से कच्चे तेल के दाम बढ़ने की संभावनाएं हैं और फेड बैठक में क्यूई3 में कमी सितंबर से शुरु होती है तो बाजार से भारी मात्रा में एफआईआई का निवेश निकल सकता है।

देश में घरेलू मोर्चे पर भी कुछ चिंताएं हैं जैसे अप्रैल से जुलाई के दौरान 4 महीने में वित्तीय घाटा 3 लाख 40,000 करोड़ रुपये का हो गया है जो पिछले पूरे साल के 5 लाख 40,000 करोड़ रुपये के वित्तीय घाटे के 62 फीसदी से भी ज्यादा है। इसके चलते टैक्स कलेक्शन पर नजरें बनी रहेंगी कि किस तरह ये घाटे को कम कर पाने में मददगार साबित होगा।

रुपये की कमजोरी से आरबीआई के पास विकल्प काफी कम हैं और इस बार पॉलिसी में कड़े कदम लेने होंगे जिसका ग्रोथ पर नकारात्मक असर होगा।

मौजूदा बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों पर घाटा काफी बढ़ गया है जिसके चलते पेट्रोल, डीजल की कीमतें बढ़ानी पडेंगी। अगर पेट्रोल, डीजल की कीमतें बढ़ती हैं तो बाजार की तेजी और बढ़ सकती है।

बाजार के मौजूदा माहौल में कई ऐसे शेयर हैं जहां निवेश के जरिए अच्छे कमाई हो सकती है। इस बार अच्छे मानसून के चलते ग्रामीण मांग बढ़ेगी और इसके चलते 2 व्हीलर शेयरों मेंहीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो के शेयर में निवेश किया जा सकता है।

एफएमसीजी सेक्टर में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और आईटीसी में मध्यम अवधि के नजरिए से निवेश किया जा सकता है। सरकार ने पिछले 4-5 महीने में कई इंफ्रा प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है जिसके चलते कैपिटल गुड्स सेक्टर में एलएंडटी, केएसबी पंप्स औरक्रॉम्पटन ग्रीव्ज में खरीदारी की जा सकती है।
पावर सेक्टर के लिए भी सरकार ने हाल में कई ऐलान किए हैं जिसका फायदा एनटीपीसी को मिल सकता है जिसमें निवेश किया जा सकता है। आईटी सेक्टर में इंफोसिस, विप्रो, माइंडट्री और पर्सिस्टेंट सिस्टम में खरीदारी करनी चाहिए।

बैंकिंग सेक्टर में सरकारी बैंकों में एनपीए की दिक्कतें अभी भी बनी रहेंगी जिसके चलते निजी बैंकों मे खरीदारी की जा सकती है। प्राइवेट बैंकों में लार्जकैप में एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में निवेश करें और मिडकैप में आईएनजी वैश्य बैंक में खरीदारी करनी चाहिए।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:

Post a Comment