Tuesday, September 10, 2013

टिकाऊ नहीं मौजूदा तेजी, आगे हैं अभी कई चुनौतियां

बाजार में 1 हफ्ते पहले चारों तरफ से खराब खबरें आ रही थीं लेकिन अचानक 4 दिन में सबकुछ बदल गया है। बाजार ऊपर जा रहे हैं और डॉलर के मुकाबले रुपये में भी तेजी आ रही है। बाजार की मौजूदा तेजी टिकेगी या गिरावट आने का खतरा अभी भी मंडरा रहा है इस को लेकर निवेशकों के मन में सवाल हैं। ऐसे माहौल में आने वाले दिनों में कैसी रहेगी बाजार की चाल .

 बाजार में अचानक आई तेजी ज्यादा समय तक टिकने की उम्मीद नहीं हैं। अभी भी बाजार में कई मुद्दों के चलते अस्थिरता आ सकती है। सीरिया पर हमले का डर, क्यूई3 में कमी का डर और रुपये में फिर से गिरावट आने की आशंका के चलते बाजार पर ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता है।

आने वाले दिनों में बाजार के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं। अर्थव्यवस्था में ऊंचे करेंट अकाउंट घाटे और बैलेंस ऑफ पेमेंट की चिंताएं बरकरार रहेंगी। वहीं 4 राज्यों में आने वाले चुनावों और फेड की बैठक का बाजार पर बड़ा असर होगा।

 हालांकि आरबीआई के गवर्नर के बदलने के बाद पॉलिसी के मोर्चे पर थोड़ा आशावादी रवैया बनता दिख रहा है। रघुराम राजन की पहली पॉलिसी से बाजार को बड़ी उम्मीदें हैं लेकिन उनके पास भी विकल्प काफी कम हैं। बाजार को पॉलिसी से निराशा होने की ज्यादा संभावना है।

टेलीकॉम सेक्टर में नए स्पेक्ट्रम और नई पॉलिसी के चलते फिर से निवेश का मौका बन सकता है। टेलीकॉम सेक्टर के लिए नए कदम उठाए जा रहे हैं और इसमें 100 फीसदी एफडीआई की सिफारिशें लागू हो जाती हैं तो इसका भी काफी सकारात्मक असर पड़ सकता है। इसके चलते टेलीकॉम सेक्टर का सुनहरा दौर फिर से शुरु हो सकता है।


जब तक अर्थव्यवस्था में सुधार नहीं होता तब तक ऑटो सेक्टर में 4 व्हीलर सेगमेंट में सुधार की उम्मीद नहीं है। इनको अच्छे मानसून का फायदा भी नहीं मिल पाएगा। लेकिन 2 व्हीलर में कंज्यूमर मांग ज्यादा होगी जिसका फायदा देखा जा सकता है। 2 व्हीलर कंपनियों में बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प में निवेश किया जा सकता है।

पावर सेक्टर की दिक्कतों को दूर होने में अभी थोड़ा और समय लगेगा। सरकार कोशिशें कर रही हैं जिससे आंशिक रुप से बेहतर रुझान देखे जा सकते हैं लेकिन अभी इस सेक्टर को पूरी तरह समस्याओं से उबरने में वक्त लगेगा


 मौजूदा माहौल में कई शेयर आकर्षक वैल्यूएशन पर मिल रहे हैं जिसके चलते चुनिंदा स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में खरीदारी का बेहतरीन मौका है। छोटी से मध्यम अवधि में इनमें अच्छा रिटर्न मिल सकता है। लार्जकैप में टेलीकॉम और निजी बैंकों में खरीदारी की जा सकती है। वहीं एफएमसीजी कंपनियों में चुनिंदा शेयरों के वैल्यूएशन अभी भी आकर्षक लग रहे हैं। जब अर्थव्यवस्था में रिकवरी आएगी तो सबसे पहले फायदा इन्हीं कंपनियों को मिलेगा।

for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:

Post a Comment