Tuesday, September 10, 2013

जानिए कौन से शेयर रहेंगे आज खबरों में



शेयरों पर दांव लगाना बेहद चुनौतीपूर्ण और जोखिम भरा होता है। इसमें इस बात को लेकर संशय की स्थिति बनी रहती है कि लगाया गया दांव सटीक बैठेगा या नहीं। लेकिन शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर।

इंद्रप्रस्थ गैस

कंपनी ने सीएनजी के दाम 3.70-4.20 प्रति किलो तक रुपये बढ़ाए।

हीरो मोटोकॉर्प

कंपनी के गुड़गांव प्लांट के कर्माचारियों ने फिर हड़ताल पर जाने की धमकी दी। कर्मचारी साथी कर्मचारियों के निकाले जाने से नाराज हैं। हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले हफ्ते यूनियन के 9 कर्मचारियों को निकाल दिया था।

हीरो मोटोकॉर्प के ग्लोबल इनोवेशन रिसर्च एंड डिजाइन सेंटर पर काम शुरु हुआ। इसपर कंपनी ने 450 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

टाटा मोटर्स

कंपनी ने मलेशिया में कमर्शियल व्हीकल बेचने के लिए डीआरबी-हायकॉम के साथ करार किया।

वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज

आरबीआई ने कहा है कि वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी वैल्यू इंडस्ट्रीज ने बैंक बनने की अर्जी वापस ले ली है। जबकि वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत का कहना है कि उन्होंने बैंक बनने की अर्जी वापस नहीं ली है। वो इस मामले पर आरबीआई से सफाई मांग रहे हैं।

जेएसपीएल

कंपनी का शेयर बायबैक 16 सितंबर को शुरु होगा और मार्च 15 को खत्म होगा।

आईओसी, ओएनजीसी, पेट्रोनेट एलएनजी

आईओसी, ओएनजीसी विदेश लिमिटेड और पेट्रोनेट एलेनजी का कंसोर्टियम रूस की नैचुरल गैस उत्पादक ओएओ नेवाटेक के 20 अरब डॉलर के यमल एलएनजी प्रोजेक्ट में 9-10 फीसदी हिस्सा खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है।

for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:

Post a Comment