सोने और चांदी में गिरावट बढ़ गई आई है। घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर सोना 0.5 फीसदी से ज्यादा गिरकर 31,350 रुपये के नीचे आ गया है। वहीं दिन में अब तक सोना 31,170 रुपये तक टूट गया था। वहीं चांदी करीब 1.5 फीसदी टूटकर 53,350 रुपये पर आ गई है, जबकि दिन में चांदी 52,860 रुपये तक टूटी थी। दरअसल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरावट के साथ रुपये में रिकवरी से घरेलू बाजार पर सोने और चांदी पर दबाव बढ़ गया है।
सीरिया संकट टलने की उम्मीद से कच्चे तेल में गिरावट आई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल करीब 1 फीसदी फिसलकर 7,000 रुपये के नीचे आ गया है। दरअसल रूस ने साफ तौर पर कह दिया है कि सीरिया के रासायनिक हथियारों को अंतर्राष्ट्रीय निगरानी में लाया जाएगा, इसे अमेरिका ने समझौते की दिशा में एक अच्छा संकेत करार दिया है। हालांकि एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 1 फीसदी की मजबूती के साथ 234 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।
बेस मेटल्स में भी बिकवाली हावी है। कॉपर 0.5 फीसदी गिरकर 471 रुपये पर आ गया है। एल्युमिनियम में भी 0.5 फीसदी, लेड में 0.75 फीसदी, निकेल में 1 फीसदी और जिंक में करीब 0.5 फीसदी की कमजोरी आई है।
एनसीडीईएक्स पर हल्दी के अप्रैल वायदा का लॉन्च टल गया है। आज एनसीडीईएक्स पर हल्दी का अप्रैल वायदा लॉन्च होना था। लेकिन एक्सचेंज ने बगैर कोई कारण बताए लॉन्च को टाल दिया है। इस बीच एनसीडीईएक्स पर हल्दी का सितंबर वायदा 0.7 फीसदी की उछाल के साथ 4,980 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
वहीं रुपये में रिकवरी के साथ खाने के तेलों में गिरावट जारी है। एमसीएक्स पर क्रूड पाम तेल करीब 1.5 फीसदी फिसलकर 537 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनसीडीईएक्स पर सोया तेल 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर 690 रुपये के नीचे आ गया है।
रुपये में मजबूती बढ़ने की वजह से सोयाबीन में दबाव बढ़ गया है। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन करीब 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 3,425 रुपये पर आ गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गिरावट का असर घरेलू बाजार में सोयाबीन पर पड़ रहा है।
मोतीलाल ओसवाल कमोडिटीज की निवेश सलाह
सोना एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 31500, स्टॉपलॉस - 31700 और लक्ष्य - 31200/31100
चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 53500-53600, स्टॉपलॉस - 54300 और लक्ष्य - 52400
कच्चा तेल एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 7045-7070, स्टॉपलॉस - 7110 और लक्ष्य - 6950
नैचुरल गैस एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : खरीदें - 231-232, स्टॉपलॉस - 228 और लक्ष्य - 238
कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : बेचें - 472-473, स्टॉपलॉस - 481 और लक्ष्य - 460/458
निकेल एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : खरीदें - 885-886, स्टॉपलॉस - 880 और लक्ष्य - 892/894
लेड एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : खरीदें - 136.5, स्टॉपलॉस - 135.5 और लक्ष्य - 138
जिंक एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : खरीदें - 119.5, स्टॉपलॉस - 118.5 और लक्ष्य - 121
हेम सिक्योरिटीज की निवेश सलाह
हल्दी एनसीडीईएक्स (सितंबर वायदा) : खरीदें - 4900, स्टॉपलॉस - 4800 और लक्ष्य - 5010
रेलिगेयर सिक्टोरिटीज की निवेश सलाह
सोयाबीन एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 3435, स्टॉपलॉस - 3468 और लक्ष्य - 3380
for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment