Tuesday, September 10, 2013

एचडीएफसी में बने रहें,


 एचडीएफसी का शेयर 720 रुपये के ऊपरी स्तरों पर टिकने में कामयाब हुआ है और अब दोबारा उसी दायरें में चला गया है जहां पहले ट्रेड कर रहा था। शेयर को अब निचले तरफ 720 रुपये पर सपोर्ट मिलता दिखाई देगा। अब इसकी रेंज 720 रुपये से दोबारा 900 रुपये बननी चाहिए। एचडीएफसी में और उछाल की गुंजाइश है। मौजूदा निवेशक शेयर में बने रहें और नए निवेशक भी 800 रुपये के नीचे का स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी कर सकते हैं।    


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:

Post a Comment