Tuesday, September 10, 2013

निफ्टी की 5900 पर दस्तक, सेंसेक्स 725 अंक उछला



दोपहर 03:10 बजे

कारोबारी सत्र के आखिरी आधे घंटे में बाजार में जबर्दस्त तेजी आई है। व्यापार घाटे में आई कमी ने बाजार को झूमने का मौका दे दिया है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 726 अंक यानि 3.8 फीसदी की मजबूती के साथ 19,997 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 219.5 अंक यानि 3.9 फीसदी की उछाल के साथ 5,900 के अहम स्तर पर पहुंच गया है।

दोपहर 02:15 बजे

सुबह से जारी बाजार की तेजी का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। रुपये की रिकवरी और यूरोपीय बाजारों से सहारा लेकर भारतीय बाजार करीब 3.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। कैपिटल गुड्स, ऑटो, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और पावर शेयरों में आई जबर्दस्त खरीदारी से घरेलू बाजारों ने जोरदार तेजी का दम भरा है। दिग्गज शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 662 अंक यानि 3.4 फीसदी की मजबूती के साथ 19,932 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 195 अंक यानि 3.4 फीसदी की बढ़त के साथ 5,875 के स्तर पर पहुंच गया है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान टाटा मोटर्स, जेपी एसोसिएट्स, एलएंडटी, एचडीएफसी, एचयूएल और आईटीसी जैसे दिग्गज शेयरों में 9.6-5.8 फीसदी तक की उछाल देखने को मिल रही है। हालांकि केर्न इंडिया, बीपीसीएल, ल्यूपिन, डॉ रेड्डीज और गेल सबसे ज्यादा 2.5-0.3 फीसदी तक फिसल गए हैं।

मिडकैप शेयरों में जूबिलंट लाइफ, शोभा डेवलपर्स, रेमंड, चेन्नई पेट्रो और बजाज कॉर्प सबसे ज्यादा 9.8-7 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। वहीं स्मॉलकैप शेयरों में पैनिसिया बायोटेक, सिम्प्लेक्स इंफ्रा, टेक्समैको इंफ्रा, ऑलकार्गो और ऑनमोबाइल ग्लोबल सबसे ज्यादा 20-12.5 फीसदी तक उछले हैं।



for more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:

Post a Comment