कच्चे तेल में आज गिरावट का रुझान है। घरेलू बाजार में कच्चा तेल करीब 0.5 फीसदी फिसल गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी चीन के खराब मैन्यूफैक्चरिंग आंकड़ों और डॉलर की मजबूती की वजह से कच्चे तेल में गिरावट पर ही कारोबार हो रहा है। ब्रेंट क्रूड एक बार फिर 100 डॉलर के नीचे फिसल गया है।
नायमैक्स पर क्रूड 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 88.6 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.3 फीसदी फिसलकर 4,820 रुपये पर आ गया है। इस बीच नैचुरल गैस में सुस्ती है और ये निगेटिव जोन में ही कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 231 रुपये के नीचे आ गया है।
सोने में तेजी गायब हो गई है। रुपये में कमजोरी और खराब आर्थिक आंकड़ों का सहारा भी सोने को नहीं मिल रहा है। घरेलू बाजार में सोने में काफी सुस्त कारोबार हो रहा है। चांदी की चाल भी डगमगा गई है। एमसीएक्स पर सोना सपाट होकर 26,370 रुपये पर कारोबार कर रहा है, वहीं चांदी 1 फीसदी टूटकर 43,220 रुपये पर आ गई है। कॉमैक्स पर सोने में 0.2 फीसदी की बढ़त है, तो चांदी 1.5 फीसदी लुढ़क गई है।
बेस मेटल्स में भी गिरावट पर ही कारोबार हो रहा है। चीन के खराब मैन्यूफैक्चरिंग आंकड़े आने के बाद लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर 7000 डॉलर के नीचे लुढ़क चुका है। वहीं घरेलू बाजार में भी कॉपर में 1 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी दिख रही है। अमेरिका में घरों की बिक्री के आंकड़े निराशाजनक रहने से भी बेस मेटल्स की मांग को लेकर चिंता बढ़ गई है।
एमसीएक्स पर कॉपर 1.1 फीसदी लुढ़ककर 371 रुपये के नीचे आ गया है। एल्यूमिनियम में 0.4 फीसदी, निकेल में 0.5 फीसदी, लेड में 0.7 फीसदी और जिंक में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
सोयाबीन में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 4,000 रुपये के करीब पहुंच गया है। हालांकि सीबॉट पर सोयाबीन में दबाव देखने को मिल रहा है। साथ ही मौसम में सुधार की वजह से सोयाबीन की सप्लाई बढ़ने की उम्मीद है।
सोना एमसीएक्स (जून वायदा) : बेचें - 26470-26490, स्टॉपलॉस - 26650 और लक्ष्य - 26100
चांदी एमसीएक्स (जुलाई वायदा) : बेचें - 44350, स्टॉपलॉस - 44800 और लक्ष्य - 43500
कच्चा तेल एमसीएक्स (मई वायदा) : बेचें - 4830-4835, स्टॉपलॉस - 4860 और लक्ष्य - 4790
कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 373, स्टॉपलॉस - 375.5 और लक्ष्य - 368
सोयातेल एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 701, स्टॉपलॉस - 694 और लक्ष्य - 715
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment