Tuesday, April 23, 2013

सिटीबैंक का 1 अरब डॉलर का आईटी ठेका: सूत्र :

सूत्रों से एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि सिटीबैंक 1 अरब डॉलर का आईटी ठेका जारी कर सकता है। ठेका ग्लोबल ऑपरेशंस के लिए एप्प डेवेलपमेंट, एनालिटिक्स, मोबिलिटी से जुड़ा हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक ठेके में ऑनसाइट-ऑफसाइट रेश्यो 90:10 होगा। यानि, ठेके के तहत 90 फीसदी कर्मचारियों का ऑनसाइट जरूरी होगा।

माना जा रहा है कि सिटीबैंक के ठेके के लिए टीसीएस, कॉग्निजेंट, आईबीएम, इंफोसिस, विप्रो, कैपजेमिनी ने बोलियां लगाई हैं। इस सौदे को जुलाई-अगस्त 2014 पूरा करना होगा।

सिटीबैंक का ये ठेका पहला ठेका होगा, जिसमें 90 फीसदी ऑनसाइट की शर्त होगी। बीएफएसआई ठेकों में ज्यादा तक ऑनसाइट-ऑफसाइट रेश्यो 50:50 का होता है। खबर पर अब तक सिटीबैंक की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment