Tuesday, April 23, 2013

कमोडिटी बाजार में आज क्या हो रणनीति :

घरेलू बाजार में सोने की चाल जरूर मजबूत हुई, लेकिन चांदी में गिरावट हावी हो गई है। कॉपर की चाल भी बेहद सुस्त है। कॉमैक्स पर सोने में करीब 0.5 फीसदी की मजबूती आई है, वहीं चांदी 0.5 फीसदी से ज्यादा टूट गई है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। नायमैक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 88.6 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 26,420 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। हालांकि एमसीएक्स पर चांदी 0.5 फीसदी से ज्यादा टूटकर 43,420 रुपये के नीचे आ गई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.2 फीसदी फिसलकर 4,825 रुपये पर आ गया है।

एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में 0.8-0.5 फीसदी की गिरावट आई है। कॉपर 0.8 फीसदी लुढ़ककर 372 रुपये के नीचे आ गया है। एल्यूमिनियम, निकेल, लेड और जिंक में 0.5 फीसदी तक की कमजोरी आई है।

इस बीच एनसीडीईएक्स पर कपास और कपास खली में 0.5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन 1 फीसदी चढ़कर 3,900 रुपये के करीब पहुंच गया है।

एल्यूमिनियम एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 100.80, स्टॉपलॉस - 99.50 और लक्ष्य - 102.80

निकेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 820, स्टॉपलॉस - 805 और लक्ष्य - 840

कैस्टर सीड एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 3390, स्टॉपलॉस - 3360 और लक्ष्य - 3440

जीरा एनसीडीईएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 13040, स्टॉपलॉस - 12925 और लक्ष्य - 13200

For more Information Plz log on to www.rpshares.com


No comments:

Post a Comment