Tuesday, April 23, 2013

एचडीएफसी बैंक के मुनाफे में 30% की बढ़ोतरी :

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 30 फीसदी बढ़कर 1,889 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2012 की चौथी तिमाही में एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 1,453.1 करोड़ रुपये रहा था।

वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में एचडीएफसी बैंक की ब्याज आय 26.7 फीसदी बढ़कर 4,295 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2012 की चौथी तिमाही में एचडीएफसी बैंक की ब्याज आय 3,388.3 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में एचडीएफसी बैंक के नेट एनपीए बिना बदलाव के 0.2 फीसदी रहे। चौथी तिमाही में बैंक के ग्रॉस एनपीए 1 फीसदी से मामूली घटकर 0.97 फीसदी रहे। रुपये में एनपीए की बात करें तो चौथी तिमाही में एचडीएफसी बैंक के नेट एनपीए 496 करोड़ रुपये से घटकर 469 करोड़ रुपये रहे। बैंक के ग्रॉस एनपीए 2,432.2 करोड़ रुपये से घटकर 2,334.6 करोड़ रुपये रहे।

तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में एचडीएफसी बैंक ने 405 करोड़ रुपये के मुकाबले 300.5 करोड़ रुपये की प्रोविजनिंग की है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.3 फीसदी से बढ़कर 4.5 फीसदी रहा। चौथी तिमाही में बैंक का कैपिटल एडेक्वेसी रेश्यो 17 फीसदी से घटकर 16.8 फीसदी रहा।

एचडीएफसी बैंक का कहना है कि 31 मार्च 2013 के अंत तक बैंक का कुल डिपॉजिट 2.96 लाख करोड़ रुपये रहा। सालाना आधार पर बैंक की बैलेंसशीट 18.5 फीसदी बढ़कर 4 लाख करोड़ रुपये हो गई है। तिमाही आधार पर 31 मार्च 2013 के अंत तक बैंक का कासा रेश्यो 45.4 फीसदी से बढ़कर 47.4 फीसदी रहा।

एचडीएफसी बैंक के बोर्ड ने 5.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का प्रस्ताव दिया है। 31 मार्च 2013 के अंत तक बैंक का प्रोविजन कवरेज रेश्यो 80 फीसदी रहा। 31 मार्च 2013 के अंत तक बैंक ने कुल एडवांसेज के 0.2 फीसदी लोन की रीस्ट्रक्चरिंग की है।

For more Information Plz log on to www.rpshares.com



No comments:

Post a Comment