वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में केर्न इंडिया का मुनाफा 23.4 फीसदी घटकर 2563 करोड़ रुपये रहा। पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3344.8 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2012 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2186.3 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2013 की चौथी तिमाही में केर्न इंडिया की आय 2 फीसदी बढ़कर 4363 करोड़ रुपये रही। पिछली तिमाही में कंपनी की आय 4277.6 करोड़ रुपये रही थी। वित्त वर्ष 2012 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय 3651.3 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही-दर-तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च में केर्न इंडिया की अन्य आय 182 करोड़ रुपये से बढ़कर 222 करोड़ रुपये रही। वहीं, कंपनी को 235.7 करोड़ रुपये के फॉरेक्स मुनाफे के मुकाबले 2.8 करोड़ रुपये का फॉरेक्स घाटा हुआ है। असफल खोजों पर कंपनी का खर्च 27.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 365.7 करोड़ रुपये रहा।
तिमाही-दर-तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च में केर्न इंडिया का एबिडटा 3258.5 करोड़ रुपये से घटकर 2892.4 करोड़ रुपये रहा। वहीं, कंपनी का एबिटडा मार्जि 76.2 फीसदी से घटकर 66 फीसदी रहा। कंपनी का डॉलर राजस्व 80.6 करोड़ डॉलर रहा। केर्न इंडिया ने 6.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment