इंटरनेशनल डेटा कनेक्टिविटी के लिए भारती एयरटेल और रिलायंस जियो में करार हुआ है। रिलायंस जियो रिलायंस इंडस्ट्रीज की 4जी टेलिकॉम सब्सिडियरी कंपनी है।
भारती एयरटेल का कहना है कि कंपनी रिलायंस जियो को अपने आईटूआई सबमरीन केबल पर डेटा कपैसटी देगी। भारती एयरटेल के आईटूआई केबल के जरिए रिलायंस जियो एशिया-पसिफिक में सेवाएं मुहैया करा पाएगी।
इसके पहले रिलायंस जियो रिलायंस कम्यूनिकेशंस के साथ फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क के लिए 1200 करोड़ रुपये का करार कर चुकी है। इस करार के तहत रिलायंस जियो रिलायंस कम्यूनिकेशंस के 1.20 लाख किमी नेटवर्क का इस्तेमाल करेगी।
For more Information Plz log on to www.rpshares.com

No comments:
Post a Comment