यूएस एफडीए ने रैनबैक्सी के मोहाली यूनिट के लिए दोबारा इंपोर्ट अलर्ट जारी किया है। यूएस एफडीए के इंपोर्ट अलर्ट की खबर के बाद रैनबैक्सी का शेयर करीब 32 फीसदी तक टूटा।
एचएसबीसी ने रैनबैक्सी की रेटिंग घटाकर अंडरवेट कर दी है। एचएसबीसी ने रैनबैक्सी का लक्ष्य 440 रुपये से घटाकर 421 रुपये कर दिया है।
हालांकि एचएसबीसी के मुताबिक यूएस एफडीए के इंपोर्ट अलर्ट से रैनबैक्सी के कारोबार को नुकसान नहीं होगा, लेकिन रैनबैक्सी के मोहाली यूनिट से नई दवाओं को मंजूरी मिलने में दिक्कत आ सकती है।
रैनबैक्सी में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति बनानी चाहिए। शेयर में अभी खरीदारी के आसार नजर आ रहे हैं। अगर शेयर में 8-10 फीसदी की गिरावट भी आती है तो निवेशकों को रैनबैक्सी में खरीदारी करनी चाहिए। रैनबैक्सी पर अभी सकारात्मक नजरिया बना हुआ है।
for more Information Plz log on to www.rpshares.com


































