Monday, September 16, 2013

रैनबैक्सी पर जानकारों की राय,


यूएस एफडीए ने रैनबैक्सी के मोहाली यूनिट के लिए दोबारा इंपोर्ट अलर्ट जारी किया है। यूएस एफडीए के इंपोर्ट अलर्ट की खबर के बाद रैनबैक्सी का शेयर करीब 32 फीसदी तक टूटा। 

एचएसबीसी ने रैनबैक्सी की रेटिंग घटाकर अंडरवेट कर दी है। एचएसबीसी ने रैनबैक्सी का लक्ष्य 440 रुपये से घटाकर 421 रुपये कर दिया है।

हालांकि एचएसबीसी के मुताबिक यूएस एफडीए के इंपोर्ट अलर्ट से रैनबैक्सी के कारोबार को नुकसान नहीं होगा, लेकिन रैनबैक्सी के मोहाली यूनिट से नई दवाओं को मंजूरी मिलने में दिक्कत आ सकती है।
रैनबैक्सी में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति बनानी चाहिए। शेयर में अभी खरीदारी के आसार नजर आ रहे हैं। अगर शेयर में 8-10 फीसदी की गिरावट भी आती है तो निवेशकों को रैनबैक्सी में खरीदारी करनी चाहिए। रैनबैक्सी पर अभी सकारात्मक नजरिया बना हुआ है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

कच्चे तेल में नरमी, सोने की चमक बढ़ी,




सीरिया संकट टलने से कच्चे तेल में नरमी का रुख है। वहीं हफ्ते के पहले कारोबारी दिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में मजबूती का रुख है।

फिलहाल नायमैक्स पर कच्चा तेल करीब 1 फीसदी फिसलकर 106.7 डॉलर के स्तर पर आ गया है। ब्रेंट क्रूड भी 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 111 डॉलर के नीचे आ गया है।

कॉमैक्स पर सोना 1.5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 1,330.5 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है। कॉमैक्स पर चांदी 2 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 22.2 डॉलर के स्तर पर पहुंच गई है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में सपाट कारोबार हो रहा है।


कच्चा तेल एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 6950, स्टॉपलॉस - 7000 और लक्ष्य - 6850

निकेल एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 890, स्टॉपलॉस - 910 और लक्ष्य - 850


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

मंदी की चपेट में होटल इंडस्ट्री



इकोनॉमी में स्लोडाउन का असर देश की होटल इंडस्ट्री पर भी दिखने लगा है। गुजरात के होटल एसोसिएशन के मुताबिक सिर्फ अहमदाबाद में होटलों के 15 फीसदी से ज्यादा कमरे खाली हैं। ऐसे में होटल इंडस्ट्री इस स्लोडाउन से निपटने के लिए नए तरीके आजमा रही है।

हर वक्त बिजनेस जगत के लोगों से भरा रहने वाले अहमदाबाद का मशहूर होटल कंट्रीयार्ड मैरियट आजकल सूना-सूना नजर आ रहा है। खास तौर पर बिजनेस ट्रैवल काफी कम हो गए हैं, इस वजह से होटलों की आमदनी में 10 फीसदी तक की कमी आ गई है।

मंदी से निपटने के लिए होटल किराए में कमी तो नहीं कर रहे हैं, पर कई दूसरे सहूलियत दे रहे हैं। जिनमें लोकल ट्रांसपोर्टेशन, साइट सीन और फ्री फूड जैसे आकर्षक ऑफर हैं।

इंडस्ट्री की स्लोडाउन के चलते गुजरात में होटल ऑक्यूपेंसी रेट में कटौती आई है, लेकिन फिर भी होटल अपना किराया कम नहीं करना चाहते। होटल कारोबारी आने वाले फेस्टिव सीजन में ऑफर्स देकर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश करेंगे। हालांकि इस पर नजर जरूर बनी रहेगी कि क्या वाकई में होटलों की ऑक्यूपेंसी फुल होती है या नहीं।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

दिग्गज शेयरों पर एफआईआई ब्रोकरों की राय




आज के कारोबार के लिए दिग्गज शेयरों पर ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह।

टाटा स्टील 
सीएलएसए ने टाटा स्टील पर बिकवाली की राय बरकरार रखते हुए 250 रुपये का लक्ष्य दिया है।

एनटीपीसी
जेपी मॉर्गन ने एनटीपीसी पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए 175 रुपये का लक्ष्य दिया है। ।

पावर ग्रिड
नोमुरा ने पावर ग्रिड पर खरीद की राय कायम रखते हुए 142 रुपये का लक्ष्य दिया है।

टाटा मोटर्स
क्रेडिट सुईस ने टाटा मोटर्स पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए 400 रुपये का लक्ष्य दिया है।

प्रेस्टिज एस्टेट
जेपी मॉर्गन ने प्रेस्टिज एस्टेट पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए 205 रुपये का लक्ष्य दिया है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com
दिग्गज शेयरों पर एफआईआई ब्रोकरों की राय


आज के कारोबार के लिए दिग्गज शेयरों पर ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह।

टाटा स्टील 
सीएलएसए ने टाटा स्टील पर बिकवाली की राय बरकरार रखते हुए 250 रुपये का लक्ष्य दिया है।

एनटीपीसी
जेपी मॉर्गन ने एनटीपीसी पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए 175 रुपये का लक्ष्य दिया है। ।

पावर ग्रिड
नोमुरा ने पावर ग्रिड पर खरीद की राय कायम रखते हुए 142 रुपये का लक्ष्य दिया है।

टाटा मोटर्स
क्रेडिट सुईस ने टाटा मोटर्स पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए 400 रुपये का लक्ष्य दिया है।

प्रेस्टिज एस्टेट
जेपी मॉर्गन ने प्रेस्टिज एस्टेट पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए 205 रुपये का लक्ष्य दिया है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

सेंसेक्स 20000 के पार, निफ्टी 5950 के करीब,




रुपये में आई शानदार रिकवरी और एशियाई बाजारों की जोरदार उछाल से घरेलू बाजारों को जबर्दस्त सहारा मिला है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 62.50 के स्तर तक मजबूत हुआ है।

वहीं बैंक, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पीएसयू, ऑटो, पावर और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी के बल पर भारतीय बाजारों में उछाल देखने को मिल रहा है। हालांकि फार्मा शेयरों में बिकवाली हावी है। दिग्गजों में आई उछाल के चलते मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 330 अंक यानि 1.5 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 20,064 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 96 अंक यानि 1.6 फीसदी की मजबूती के साथ 5,947 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान एक्सिस बैंक, डीएलएफ, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलएंडटी और जिंदल स्टील सबसे ज्यादा 3.3-2.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि रैनबैक्सी 27 फीसदी तक गिर गया है। साथ ही दिग्गज शेयरों में एचसीएल टेक 1.5 फीसदी, विप्रो 0.6 फीसदी और इंफोसिस 0.2 फीसदी तक गिरे हैं।

मिडकैप शेयरों में ईआईडी पैरी, रेडिंग्टन इंडिया, सिंटेक्स इंडस्ट्रीज, आईआरबी इंफ्रा और साउथ इंडियन बैंक सबसे ज्यादा 4.5-3.4 फीसदी तक चढ़े हैं। वहीं स्मॉलकैप शेयरों में मन इंडस्ट्रीज, एचसीएल इंफो, आईएलएंडएफएस इंजीनियरिंग, सिम्प्लेक्स इंफ्रा और ग्रैविटा इंडिया 12.6-7.2 फीसदी तक उछले हैं।

हालांकि मिडकैप शेयरों में स्ट्राइड्स आर्कोलैब, श्नाइडर इलेक्ट्रिक, वैबको इंडिया, इंडियन इंफोटेक और रेलिगेयर एंटरप्राइजेज सबसे ज्यादा 4.8-1.5 फीसदी तक गिर गए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में श्री ग्लोबल ट्रेड, इंडियन मेटल्स, एल्डर फार्मा, हटसन एग्रो और सीलन एक्सप्लोरेशन 8.7-2.8 फीसदी तक टूटे हैं।

इधर, एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान का बाजार निक्केई आज बंद है। वहीं कोरिया का बाजार कोस्पी 0.5 फीसदी ऊपर है। एसजीएक्स निफ्टी में 95.5 अंक यानि 1.5 फीसदी से ज्यादा की जोरदार उछाल के साथ 5970 पर कारोबार हो रहा है।

हालांकि शंघाई कम्पोजिट 0.25 फीसदी गिरा है, जबकि हैंग सेंग में 1 फीसदी से ज्यादा की अच्छी तेजी देखी जा रही है। स्ट्रेट्स टाइम्स में भी 1.5 फीसदी की उछाल आई है, जबकि ताइवान इंडेक्स में 1.2 फीसदी की मजबूती आई है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

आज के कारोबार के लिए ट्रेडिंग टिप्स,



जानिए आज के कारोबार के लिए ट्रेडिंग टिप्स के जरिए किन शेयरों में दांव लगाकर मुनाफा कमा सकते हैं।


एचडीएफसी (2 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 827 रुपये, स्टॉपलॉस 797 रुपये

एलएंडटी (2 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 855 रुपये, स्टॉपलॉस 823 रुपये

एमएंडएम (1-2 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 860 रुपये, स्टॉपलॉस 810 रुपये

एशियन पेंट्स (1-2 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 475 रुपये, स्टॉपलॉस 430 रुपये

बैंक ऑफ बड़ौदा (15 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 570 रुपये, स्टॉपलॉस 510 रुपये

डीएलएफ (15 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 170 रुपये, स्टॉपलॉस 150 रुपये


रिलायंस इंफ्रा (1-2 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 400 रुपये, स्टॉपलॉस 383 रुपये

पीएनबी (1-2 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 549 रुपये, स्टॉपलॉस 499 रुपये

यूनाइटेड स्पिरिट्स (2-3 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 2450 रुपये, स्टॉपलॉस 2290 रुपये


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

रैनबैक्सी को यूएस एफडीए से झटका, शेयर 32% टूटा




यूएस एफडीए ने रैनबैक्सी के मोहाली यूनिट के लिए दोबारा इंपोर्ट अलर्ट जारी किया है। यूएस एफडीए ने रैनबैक्सी के मोहाली यूनिट में गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसिस (जीएमपी) नियमों के उल्लंघन के लिए इंपोर्ट अलर्ट जारी किया है।

यूएस एफडीए के इंपोर्ट अलर्ट की खबर के बाद रैनबैक्सी का शेयर 32 फीसदी तक टूटा। वहीं अब रैनबैक्सी 26 फीसदी लुढ़ककर 338 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। यूएस एफडीए की तरफ से रैनबैक्सी के मोहाली यूनिट के लिए मई 2012 में फॉर्म 483 का नोटिस मिला था। यूएस एफडीए के फॉर्म 483 में जांच के बाद की रिपोर्ट दी जाती है।
रैनबैक्सी के मोहाली प्लांट पर इंपोर्ट अलर्ट से आय पर असर नहीं होगा। लेकिन दूसरे प्लांट से रैनबैक्सी अपनी आपूर्ति कैसे बरकरार रखेगी, ये जरूर चिंता का विषय है। दरअसल भारत से सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने के कारण भारतीय कंपनियों को लेकर यूएस एफडीए काफी सतर्क है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

डॉलर के मुकाबले रुपया 63.10 के स्तर पर खुला






हफ्ते के पहले कारोबारी दिन रुपये की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 39 पैसे की बढ़त के साथ 63.10 के स्तर पर खुला है। वहीं शुरुआती कारोबार में ही डॉलर के मुकाबले रुपया 62.48 के स्तर तक मजबूत हुआ है। पिछले हफ्ते डॉलर के मुकाबले रुपया 63.49 के स्तर पर बंद हुआ था।

for more Information Plz log on to www.rpshares.com

Saturday, September 14, 2013

सीरिया पर अमेरिकी हमले का खतरा टला



सीरिया पर अमेरिकी हमले का खतरा फिलहाल टल गया है। सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद रासायनिक हथियारों को अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी को सौंपने को तैयार हैं। सीरिया इस समझौते के दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने को राजी हो गया है। लेकिन वो इस प्रस्ताव पर चलने से पहले चाहता है कि अमेरिका हमले की धमकी देना बंद करे।

for more Information Plz log on to www.rpshares.com

स्टॉक टॉक: अगले हफ्ते किन शेयरों में होगी कमाई



यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जिनपर दांव लगाकार आनेवाले कारोबारी सत्रों में की जा सकती है शानदार कमाई।


जीएमडीसीः 1 साल के लिए खरीदें लक्ष्य 135 रुपये

स्पार्कः 1 साल के लिए खरीदें लक्ष्य 180 रुपये

बीपीसीएलः खरीदें लक्ष्य 320-325 रुपये

डीएलएफः खरीदें लक्ष्य 170 रुपये

आईसीआईसीआई बैंकः खरीदें लक्ष्य 990-995 रुपये

इंफोसिसः खरीदें लक्ष्य 3200-3250 रुपये

टाटा पावरः खरीदें लक्ष्य 80 रुपये

सिंटेक्स इंडस्ट्रीजः खरीदें लक्ष्य 24 रुपये

डिश टीवीः खरीदें लक्ष्य 50 रुपये

टाटा स्टीलः खरीदें लक्ष्य 434-440 रुपये


डिश टीवीः खरीदें लक्ष्य 47 रुपये स्टॉपलॉस 44.50 रुपये

गोदरेज इंडस्ट्रीजः 293 रुपये स्टॉपलॉस 285 रुपये

वोल्टासः खरीदें लक्ष्य 75.45 रुपये स्टॉपलॉस 71.55 रुपये

टाटा कम्यूनिकेशन्सः खरीदें लक्ष्य 188.45 रुपये स्टॉपलॉस 177.75 रुपये

फाइनेंशियल टेक्नोलॉजीजः खरीदें लक्ष्य 233 रुपये स्टॉपलॉस 214.50 रुपये

for more Information Plz log on to www.rpshares.com

वित्त वर्ष 2014 में जीडीपी 5.3% रहेगी!



प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन सी रंगराजन का कहना है कि वित्त वर्ष 2014 में जीडीपी ग्रोथ 5.3 फीसदी रहने का अनुमान है। वहीं वित्त वर्ष 2014 में करेंट अकाउंट घाटा जीडीपी का 3.8 फीसदी रहने का अनुमान है। मार्च 2014 के अंत तक महंगाई दर 5.5 फीसदी रहने का अनुमान है। वहीं वित्त वर्ष 2014 में औसतन डब्ल्यूपीआई महंगाई दर 5 फीसदी से ज्यादा रहने का अनुमान है।

सी रंगराजन के मुताबिक वित्त वर्ष 2014 में कृषि ग्रोथ 4.8 फीसदी रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2014 में व्यापार घाटा 18,500 करोड़ डॉलर रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2014 में इंपोर्ट 49,470 करोड़ डॉलर, जबकि एक्सपोर्ट 30,970 करोड़ डॉलर रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2014 में सर्विस सेक्टर की ग्रोथ 6.6 फीसदी रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2014 में इंडस्ट्री ग्रोथ 2.7 फीसदी रहने का अनुमान है।

वित्त वर्ष 2014 में घरेलू सेविंग रेट जीडीपी का 31 फीसदी रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2014 में निवेश की दर जीडीपी का 34.7 फीसदी रहने का अनुमान है। इस साल खरीफ और रबी की अच्छी फसल का अनुमान है। वित्त वर्ष 2014 में चावल और गेहूं का उत्पादन बढ़ने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2014 में अनाज का रिकॉर्ड उत्पादन होने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2014 में ऑयलसीड उत्पादन 3.25 करोड़ टन होने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2014 में कपास का उत्पादन 3.5 करोड़ बेल्स होने का अनुमान है।

सी रंगराजन का मानना है कि फॉरेक्स स्थिरता और डब्ल्यूपीआई महंगाई दर में कमी से आरबीआई पॉलिसी दरें घटा सकता है। खाने-पीने की ऊंची महंगाई दर के चलते रिटेल महंगाई और डब्ल्यूपीआई महंगाई में अंतर बढ़ा है। सरकार को एफडीआई नियमों में ढील देने की जरूरत है। वित्त वर्ष 2014 में एफडीआई इनफ्लो 2170 करोड़ डॉलर और एफआईआई इनफ्लो 270 करोड़ डॉलर रहने का अनुमान है। फॉरेक्स मार्केट में स्थिरता लौट रही है। सरकार ने और कदम उठाए तो इनफ्लो 1000-1500 करोड़ डॉलर जा सकता है।

सरकार को पब्लिक सेक्टर में निवेश बढ़ाने का सुझाव दिया है। सरकार के उठाए गए कदमों का असर साल के अंत तक दिखेगा। वित्त वर्ष 2014 में इंपोर्ट बिल 1800 करोड़ डॉलर रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2014 में सोना-चांदी का इंपोर्ट 4,000 करोड़ डॉलर रहने का अनुमान है। सोने के इंपोर्ट में इस साल और कमी आने की उम्मीद है। इस साल एसयूयूटीआई के शेयरों को बेचने पर विचार किया जा सकता है।

सी रंगराजन ने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ग्रोथ में दिक्कत आ सकती है। ऑयल, गैस उत्पादन शेयरिंग फॉर्मूले पर जल्द फैसला होगा। इंडस्ट्रियल सेक्टर में सुधार के संकेत दिखाई दे रहे हैं। अक्टूबर-मार्च में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ग्रोथ बढ़ने का अनुमान है। ऑटो इंडस्ट्री उत्पादन में कमी के दौर से बाहर आ रही है।

कोटक महिंद्रा बैंक के चीफ इकोनॉमिस्ट इंद्रनील पान का कहना है कि अर्थव्यवस्था में 6.3 फीसदी की ग्रोथ को हासिल कर पाना संभव नहीं है इसलिए ग्रोथ का अनुमान घटाया गया है। वित्त वर्ष 2014 के लिए जीडीपी ग्रोथ 4.5 फीसदी से 5.3 फीसदी के बीच रह सकती है।

अगर डीजल के दाम बढ़ाए जाते हैं तो महंगाई में बढ़ोतरी हो सकती है। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद का महंगाई कम रहने का अनुमान वास्तविक नहीं लगता है। इस बार मानसून अच्छा रहने से कृषि सेक्टर की ग्रोथ अच्छी रह सकती है जिससे खाद्य उत्पादों के दाम नीचे आ सकते हैं और डब्ल्यूपीआई महंगाई दर में थोड़ी गिरावट देखी जा सकती है।

अगर फेड की तरफ से क्यूई3 कम होने की घोषणा होती है तो डॉलर रुपये में अतर बढ़ सकता है और रुपये में गिरावट बढ़ सकती है। डॉलर के मुकाबले रुपया 67-68 के दायरे में रह सकता है। हालांकि अगर फेड हर महीने सिर्फ 5-10 अरब डॉलर की कटौती करते हैं तो बाजार पर शायद ज्यादा असर ना पड़े लेकिन अगर इससे ज्यादा लिक्विडिटी कम होती है तो बाजार अस्थिर हो सकता है और रुपये में भी गिरावट बढ़ सकती है।

for more Information Plz log on to www.rpshares.com

रुपये को सहारा देने के लिए सेबी का नया कदम




विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सीधे अब बाजार से सरकारी सिक्योरिटीज खरीद सकेंगे। रुपये को सहारा देने और एफआईआई निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है।

मार्केट रेगुलेटर सेबी ने डेट केटैगरी में विदेशी निवेशकों के लिए नियमों को आसान कर दिया है। इसके पहले तक सेबी सिक्योरिटीज में निवेश के लिए नीलामी का तरीका अपनाता था।

नए नियमों के बाद एफआईआई निवेशकों के लिए गिल्ट्स में निवेश न सिर्फ सस्ता होगा बल्कि डॉलर के इनफ्लो में भी तेजी आएगी। फिलहाल गिल्ट में विदेशी निवेशक 25 अरब डॉलर तक निवेश कर सकते हैं।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

आधी रात से पेट्रोल करीब 2 रुपये महंगा




महंगाई से परेशान आम आदमी की मुसीबत और बढ़ गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 1.63 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। वैट शामिल नहीं है। वैट जोड़ने के बाद पेट्रोल करीब 2 रुपये प्रति लीटर महंगा होगा। नई कीमत आधी रात से लागू होगी।

अब दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल के लिए 74.10 रुपये के बजाय 76.06 रुपये चुकाने पड़ेंगे। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 81.57 रुपये से बढ़कर 83.63 रुपये होगी। कोलकता में पेट्रोल की नई कीमत 83.62 रुपये और चेन्नई में 79.55 रुपये होगी।

इंडियन ऑयल का कहना है कि फिलहाल डीजल की बिक्री पर कंपनी को 14.50 रुपये प्रति लीटर का घाटा हो रहा है। वित्त वर्ष 2014 में सब्सिडी पर ईंधन बेचने से कंपनी को कुल 82000 करोड़ रुपये का घाटा होने की संभावना है।

इंडियन ऑयल के मुताबिक रुपये में आई कमजोरी और कच्चे तेल के दाम बढ़ने की वजह से पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। अगर अगले 15 दिन तक रुपये में रिकवरी जारी रही, तो पेट्रोल सस्ता किया जा सकता है।

ऑयल एक्सपर्ट नरेंद्र तनेजा के मुताबिक डीजल की अंडररिकवरी की भरपाई करने के लिए कंपनियों ने पेट्रोल के दाम बढ़ाए हैं। चुनावों को देखते हुए सरकार डीजल महंगा करने से कतरा रही है। लेकिन, जल्द सरकार को डीजल और रसोई गैस की कीमतें बढ़ानी पड़ेंगी।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

हफ्ते भर में सोना 8% गिरा, चांदी 50000 रु के नीचे





सोने और चांदी में तेज गिरावट आई है। शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोना करीब 1.5 फीसदी गिरकर 29,500 रुपये के पास बंद हुआ। वहीं चांदी भी 1,000 रुपये से ज्यादा की गिरावट के साथ 50,000 रुपये के नीचे बंद हुई।

दरअसल अमेरिका में क्यूई3 वापस होने की उम्मीद से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेज गिरावट देखी गई। कॉमैक्स पर सोना 1,330 डॉलर के भी नीचे तक फिसल गया है। इसी गिरावट का असर घरेलू बाजारों पर पड़ा है। इस हफ्ते सोने में करीब 8 फीसदी और चांदी में करीब 10 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

अमेरिकी बाजार 0.5% की बढ़त पर बंद




हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन भी अमेरिकी बाजारों में तेजी जारी रही। ब्लूचिप शेयरों वाला इंडेक्स डाओ जोंस 0.5 फीसदी चढ़ा। वहीं नैस्डैक भी हरे निशान के साथ बंद हुआ।

शुक्रवार को डाओ जोंस 75.4 अंक यानि 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 15,376 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक 6.2 अंक यानि 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 3,722.2 पर बंद हुआ। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स 4.5 अंक यानि 0.3 फीसदी चढ़कर 1,688 पर बंद हुआ।

आर्थिक आंकड़ों की बात करें तो सितंबर के लिए कंज्यूमर सेंटिमेंट इंडेक्स 76.8 पर पहुंच गया है। इकोनॉमिस्ट को अनुमान 82 का था। इसके अलावा अगस्त में रिटेल बिक्री 0.2 फीसदी बढ़ी है जबकि अनुमान 0.4 फीसदी का था।

डाओ के लिए पिछला हफ्ता इस साल का सबसे अच्छा हफ्ता साबित हुआ। पिछले हफ्ते डाओ जोंस ने 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई। अब निवेशकों की नजरें अगले हफ्ते होने वाली फेड की बैठक पर है। जहां क्यूई3 को वापस लेने पर फैसला होगा। इकोनॉमिस्ट के बीच एक पोल के मुताबिक फेड बॉन्ड खरीद में 10 अरब डॉलर की कटौती कर सकता है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

Friday, September 13, 2013

Reliance on imported #energy threat to long-term recovery.

The figures are stark. More than half of #India's USD 191 billion trade deficit in the financial year to March - USD 109 billion - was made up of oil, with India importing 82 percent of its #oil needs, mostly from the Gulf.


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

Diesel Price

#Diesel, #LPG hike decision in a few weeks: Oil secretary -

The #government will decide on raising the retail prices of diesel and cooking gas (LPG) in a few weeks, the oil secretary said on Thursday, in a bid to cut the biggest item in its #import bill and support the local (#Rupee) #currency.


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

लाल निशान में बंद बाजार, मिडकैप मजबूत




सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2014 के लिए जीडीपी ग्रोथ अनुमान घटाए जाने से बाजार मायूस नजर आए। सेंसेक्स 64 अंक गिरकर 19717 और निफ्टी 6 अंक गिरकर 5844 पर बंद हुए। हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में 0.7 फीसदी की तेजी रही।

बाजार की चाल

खराब एशियाई संकेत और कमजोर रुपये की वजह से बाजार गिरावट के साथ खुले। हालांकि, शुरुआती कारोबार में बाजारों ने अच्छी रिकवरी दिखाई। सेंसेक्स में 100 अंक से ज्यादा की तेजी नजर आई।

लेकिन, बाजार में मजबूती ज्यादा देर तक नहीं टिकी। जीडीपी का सरकारी अनुमान घटाए जाने की वजह से बाजार फिसले। ऊपरी स्तर से सेंसेक्स 220 अंक से ज्यादा गिरा। निफ्टी 5825 के नीचे पहुंचा।

वित्त वर्ष 2014 के लिए सरकार ने जीडीपी ग्रोथ अनुमान 6.4 फीसदी से घटाकर 5.3 फीसदी किया है। वहीं, करंट अकाउंट घाटा 3.8 फीसदी और महंगाई दर करीब 5.5 फीसदी रहने का अनुमान है।

कमजोर यूरोपीय संकेत और रुपये में गिरावट की वजह से बाजारों को सहारा नहीं मिल पाया। कारोबार खत्म होने तक बाजार उतार-चढ़ाव के साथ सीमित दायरे में कारोबार करते नजर आए।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

The government could impose duty on cotton

The government could impose a 10 percent
duty on #cotton #exports as early as Thursday aiming to boost overseas sales of value-added #textiles to take advantage of a weak #rupee and reduce the current account deficit, #government sources and industry officials said.


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

Rupee

#Rupee ends at 63.5, snaps five days of gains


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

दिल्ली गैंगरेप के दोषियों को फांसी की सजा




दिल्ली गैंगरेप मामले में सभी आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई गई है। साकेत कोर्ट ने दिल्ली गैंगरेप मामले में चारों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है।

दरअसल 16 दिसंबर 2012 को जिस तरह देश की राजधानी दिल्ली में चलती बस के अंदर गैंगरेप किया गया, उसने पूरे देश को झकझोर दिया। शहर-शहर लोग इंसाफ की मांग करते सड़कों पर उतर पड़े। इस जघन्य वारदात में एक 23 साल की लड़की के साथ 5 लोगों ने पहले सामूहिक बलात्कार किया और फिर लड़की और उसके दोस्त को पीटकर अधमरी हालत में सड़क पर फेंककर फरार हो गए। सरकार ने पीड़ित लड़की को इलाज के लिए विदेश भी भेजा, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

बहरहाल, कुछ ही दिनों में ही पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ये आरोपी थे रामसिंह, मुकेश, अक्षय, विनय और पवन। इस मामले का पांचवं आरोपी नाबालिग था जिसका मुकदमा किशोर न्याय परिषद में चला। किशोर न्याय परिषद ने बीती 31 अगस्त को उसे तीन साल की सजा सुनाई है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

New Rules Of SEBI

#Sebi finalises easier rules for foreign #investors.

Sebi is creating a new class of investors -- to be called Foreign #Portfolio Investors (FPIs) -- and would classify them in three categories as per their risk profile,senior officials said.

for more Information Plz log on to www.rpshares.com

Gold & Silver

The decline in #gold and #silver has increased. The decline in GLOBAL market because of the pressure on household market is showing gold and silver. With nearly 1 per cent on #MCXgold has come to Rs 29 780. While #MCXsilver fell by 1 per cent to Rs 49 930 is lost.
#Crude oil is also extremely sluggish business. #MCXcrude oil is flat and looks around Rs 6950. With nearly 0.5 per cent, while natural gas is #trading at Rs 233.5.


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

Raghuram Rajan,

#RaghuramRajan effect: Why #media got it all wrong

One speech could raise the value of the #rupee from 68 to 64 to the #dollar, surely Rajan must make more speeches. However, is the rupee strengthening because of what he said or inspite of it?


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

क्यूई3 घटने का भारत पर कैसा होगा असर



क्यूई3 तीन अक्षरों के इस छोटे से शब्द ने दुनियाभर के बाजारों में बड़े डर का माहौल पैदा कर दिया है। क्यूई यानि क्वांटिटेटिव इजिंग-3। आशंका जताई जा रही है कि अच्छे आर्थिक आंकड़ों से अमेरिका में जिस तरह से रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं उसे देखते हुए फेडरल रिजर्व बॉन्ड खरीद प्रोग्राम में कमी कर सकता है। सभी की नजरें अब 17-18 सितंबर को होने वाले एफओएमसी की बैठक पर है जिसमें क्यूई3 को लेकर फैसले के आसार हैं।

लेकिन अगर अमेरिका में क्यूई3 घटा तो हमारे देश में कैसा असर होगा? क्या शेयर बाजार में गिरावट आएगी। किन शेयरों और सेक्टर पर होगा इसका असर? क्या रिकवरी के मोड में आया रुपया फिर से पस्त हो जाएगा और महंगाई की आग को क्या फिर से हवा मिल जाएगी, इन्हीं सब सवालों का जवाब जानने के लिए सीएनबीसी आवाज़ ने जानकारों से इस पर राय ली।

क्यूई इकोनॉमी को सहारा देने के लिए अमेरिकी फेड का तरीका है। इसके तहत यूएस फेड हर महीने 85 अरब डॉलर के बॉन्ड खरीदता है। 2014 के मध्य तक फेड की बॉन्ड खरीदारी खत्म करने की योजना है। इसके लिए आर्थिक आंकड़ों पर 17-18 सितंबर को एफओएमसी बैठक होने वाली है। बैठक में क्यू3 में कमी को लेकर कुछ फैसले संभव हैं। फेड ने 21 मई को पहली बार साल अंत तक क्यूई3 में कमी के संकेत दिए थे।

क्यूई3 में कमी हुई तो भारतीय शेयर में एफआईआई का निवेश कम होने की आशंका है। विकसित देशों में आर्थिक ग्रोथ सुस्त होने की आशंका है और भारत जैसे इमर्जिंग मार्केट्स के एक्सपोर्ट पर असर संभव है।

क्यूई3 भारत के लिए अहम है क्योंकि कम फॉरेक्स रिजर्व, ऊंचे महंगाई दर, बढ़ते करेंट अकाउंट घाटे के चलते अर्थव्यवस्था पर दबाव देखा जाएगा। क्यूई3 में कमी से डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी संभव है। कमजोर रुपये से कमोडिटी बाजार पर भी असर होगा। ग्लोबल कमोडिटीज का भारत के डब्ल्यूपीआई में 35 फीसदी वेटेज है।

डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट से महंगाई भी बढ़ेगी। रुपया 10 फीसदी टूटा तो महंगाई दर में 0.8-1 फीसदी का उछाल देखा जा सकता है। रुपये के कमजोर होने से कच्चे तेल के दाम भी बढेंगे। इंपोर्टेड दाल, खाद्य तेल के दामों में बढ़ोतरी होगी।

ब्लू ओशन कैपिटल के फाउंडर और सीईओ निपुण मेहता का कहना है कि फेडरल रिजर्व द्वारा क्यूई3 में धीरे धीरे कमी करने की उम्मीद है। फेड के अचानक बहुत बड़ी मात्रा में पैसा निकालने की संभावना नहीं है। अमेरिका में आए बेरोजगारी के आंकड़े और ट्रैजरी यील्ड में बढ़ोतरी के चलते फेड के पास ज्यादा पैसा निकालने का मौका नहीं होगा। क्यूई3 कम होने की आशंका के चलते वैश्विक बाजारों की करेंसी में जो गिरावट आई उसको ध्यान में रखते हुए फेडरल रिजर्व ज्यादा सख्ती नहीं करेगा।

हालांकि क्यूई3 में कमी होती है तो भी बैंकिंग शेयरों में ज्यादा गिरावट नहीं आनी चाहिए क्योंकि आरबीआई ने इसकी तैयारी पहले ही कम की हुई है और करेंसी स्वॉप जैसे कई कदम उठाए हैं।

for more Information Plz log on to www.rpshares.com

बाजार में मायूसी कायम, मिडकैप शेयर चढ़े




बाजारों में सुस्ती जारी है। दोपहर 2:35 बजे, सेंसेक्स 1 अंक चढ़कर 19783 और निफ्टी 10 अंक चढ़कर 5861 के स्तर पर हैं। मिडकैप शेयर 1 फीसदी और स्मॉलकैप शेयर 0.7 फीसदी चढ़े हैं।

पावर और रियल्टी शेयर 2.5 फीसदी चढ़े हैं। पीएसयू और कैपिटल गुड्स 2 फीसदी मजबूत हैं। ऑटो, ऑयल एंड गैस, मेटल, बैंक शेयरों में 1.25-9 फीसदी की तेजी है। हेल्थकेयर शेयरों में करीब
0.5 फीसदी की बढ़त है।

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आईटी, तकनीकी शेयर 1.25-1 फीसदी गिरे हैं। एफएमसीजी शेयर 0.5 फीसदी से ज्यादा कमजोर हैं।

निफ्टी शेयरों में बीएचईएल, पीएनबी, डीएलएफ, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंफ्रा, कोल इंडिया, जेपी एसोसिएट्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, एमएंडएम, कोटक महिंद्रा बैंक, हीरो मोटो, टाटा पावर 5.5-2 फीसदी चढ़े हैं।

दिग्गजों में एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, आईटीसी, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, रैनबैक्सी, टाटा स्टील करीब 3-1 फीसदी टूटे हैं।

मिडकैप शेयरों में एनएचपीसी, जीएमआर इंफ्रा, ओरियंटल बैंक, वोल्टास, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, यूनियन बैंक, अदानी पावर में 5.5-4 फीसदी की तेजी है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

एसबीआई खरीदें, लक्ष्य 1800 रु




अगर पीएसयू बैंकों में ही रहना है तो एसबीआई में खरीदारी की जा सकती है। एसबीआई में मौजूदा स्तरों से भी उछाल संभव है। ऊपर में एसबीआई का शेयर 1800 रुपये तक जा सकता है।

for more Information Plz log on to www.rpshares.com

एक्सिस बैंक में शॉर्ट पोजिशन बनाएं:




 इंट्राडे ट्रेडर्स एक्सिस बैंक में 970 रुपये के लक्ष्य के लिए 1000 रुपये के नीचे शॉर्ट पोजिशन बना सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक में अभी बिकवाली करना रिस्की हो सकता है। लिहाजा अभी आईसीआईसीआई बैंक में बिकवाली से दूर रहें। आईसीआईसीआई बैंक के लिए 926-920 रुपये के बीच में अहम सपोर्ट है। पीएसयू बैंक में बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी और केनरा बैंक में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति रखनी होगी।  


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

कमोडिटी बाजारः किस पर लगाएं दांव


अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने में गिरावट देखने को मिल रही है। कॉमैक्स पर सोना 1330 डॉलर के नीचे है। चांदी में भी कमजोरी आई है और ये 22 डॉलर के नीचे आ गई है। हालांकि कच्चे तेल में दबाव में कारोबार हो रहा है। नायमैक्स पर कच्चा तेल 108.5 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में 0.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी आई है।

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 30,100 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.1 फीसदी की मामूली की तेजी के साथ 50,540 रुपये पर कारोबार कर रही है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.3 फीसदी की उछाल के साथ 6,960 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। नैचुरल गैस भी करीब 0.5 फीसदी बढ़कर 234 रुपये के करीब पहुंच गया है।

एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में 0.5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल रही है। कॉपर 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 462 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एल्युमिनियम में 0.5 फीसदी, निकेल में 0.4 फीसदी, लेड में 0.6 फीसदी और जिंक में 0.7 फीसदी की तेजी आई है।

एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन करीब 2 फीसदी की उछाल के साथ 3,520 रुपये पर पहुंच गया है। हालांकि एनसीडीईएक्स पर धनिया करीब 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 5,800 रुपये के नीचे आ गया है।

पैराडाइम कमोडिटी की निवेश सलाह

निकेल एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : खरीदें - 860, स्टॉपलॉस - 845 और लक्ष्य - 890

जिंक एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : खरीदें - 116, स्टॉपलॉस - 114 और लक्ष्य - 119

इंडियानिवेश कमोडिटीज की निवेश सलाह

धनिया एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा) : खरीदें - 5760, स्टॉपलॉस - 5700 और लक्ष्य - 5860


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

सेंसेक्स 17,000 तक टूटेगाः




बाजार में तेजी का रुख नजर आ रहा है और बाजार ऊपर जा रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से बाजार एक दायरे में कारोबार कर रहा है जिसमें ऊपरी स्तरों पर रेसिस्टेंस नजर आ रहा है। बाजार की तेजी का दौर चलता रहेगा या थमेगी बाजार की रफ्तार,


 छोटी अवधि में बाजार के सीमित दायरे में ही कारोबार करने की संभावना है। ट्रेडिंग दायरे के ऊपरी स्तर के करीब होने के चलते बाजार में आगे चलकर थोड़ी कमजोरी आने के संकेत हैं।

इस साल कंपनियों की आय 10 फीसदी से नीचे रह सकती है। बाजार में बिकवाली के लिए अगला मुख्य कारण दूसरी तिमाही के नतीजे रहेंगे।

 इस साल के अंत तक सेंसेक्स के लिए लक्ष्य 21,300 से घटाकर 17,000 कर दिया है। बाजार में कुछ ऐसे सेक्टर हैं जो काफी बिकवाली के दौर से गुजर चुके हैं लेकिन उनमें अभी भी बिकवाली का डर बाकी है। ऐसे सेक्टर और शेयरों में निवेशकों को सतर्कता के साथ निवेश करना चाहिए।

डॉलर के मुकाबले रुपये की फेयर वैल्यू 63-64 के करीब है लेकिन छोटी अवधि में डॉलर के मुकाबले 63-66 के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। आरबीआई के पिछले दिनों उठाए कदमों से रुपये में थोड़ा सुधार देखने को मिला है। आगे चलकर सभी उभरते देशों की करेंसी में स्थिरता देखने को मिल सकती है।

पिछले दिनों सोने के आयात में आई गिरावट से इस बार एक्सपोर्ट में बढ़त आई है और व्यापार घाटा थोड़ा कम हुआ है जो अर्थवयवस्था के लिए अच्छा संकेत है। व्यापार घाटे और एक्सपोर्ट के आंकड़ो में सुधार होने से रुपये में स्थिरता लौट सकती है।

अब त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है जिसमें सोने की खपत बढ़ती है और इस दौरान सोने का आयात बढ़ता है। अगर सरकार इस बार सोने की खपत को कम करने में कामयाब रहती है तो रुपये पर भी सकारात्मक असर देखने को मिल सकता है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

कच्चे तेल में उबाल, सोना 1330 डॉलर के नीचे,



खाड़ी देशों में सप्लाई की चिंताओं से कच्चे तेल में उबाल देखने को मिल रहा है। हालांकि कॉमैक्स पर सोना 4 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया है।

फिलहाल नायमैक्स पर कच्चा तेल सपाट होकर 108.6 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड भी सपाट होकर 111.7 डॉलर के स्तर पर है।

कॉमैक्स पर सोना 0.25 फीसदी गिरकर 1,327.3 डॉलर पर आ गया है। साथ ही कॉमैक्स पर चांदी 0.5 फीसदी टूटकर 22 डॉलर के स्तर पर आ गई है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त दिख रही है।

सेफट्रेड एडवाइजर्स की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 30000, स्टॉपलॉस - 30250 और लक्ष्य - 29700

कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : बेचें - 460, स्टॉपलॉस - 463 और लक्ष्य - 455

for more Information Plz log on to www.rpshares.com

मत पहनो नोटों की माला: रिजर्व बैंक




रिजर्व बैंक ने राजनीतिक रैलियों और शादियों में नोट ना उड़ाने और नोटों की माला नहीं बनाने की अपील की है। बैंक ने कहा है कि इससे रुपये का अपमान होता है और रुपये खराब भी हो जाते हैं। शादियों और रैलियों में बड़े पैमाने पर रुपये की माला का इस्तेमाल होता है और नोट उड़ाए जाते हैं।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

आज के कारोबार के लिए दिग्गज शेयरों पर ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह,

हीरो मोटोकॉर्प 
बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने हीरो मोटोकॉर्प पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 2050 रुपये से बढ़ाकर 2255 रुपये का तय किया है।

इंडसइंड बैंक
सिटी ने इंडसइंड बैंक पर बिकवाली की राय दी और इंडसइंड बैंक के लिए 360 रुपये का लक्ष्य तय किया है।

यस बैंक
जेपी मोर्गन ने यस बैंक पर ओवरवेट रेटिंग कायम रखते हुए 360 रुपये का लक्ष्य तय किया।

सन टीवी
सीएलएसए ने सन टीवी पर आउटपरफॉर्मर की रेटिंग बरकरार रखते हुए 440 रुपये का लक्ष्य रखा है।

इंडियन होटल
मॉर्गन स्टैनली ने इंडियन होटल पर इक्वलवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 54 रुपये लक्ष्य दिया है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

आज के कारोबार के लिए ट्रेडिंग टिप्स,




जानिए आज के कारोबार के लिए ट्रेडिंग टिप्स के जरिए किन शेयरों में दांव लगाकर मुनाफा कमा सकते हैं।


बीपीसीएल (2-3 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 325 रुपये, स्टॉपलॉस 294 रुपये

गेल (इंट्राडे के लिए खरीदें) लक्ष्य 319 रुपये, स्टॉपलॉस 303 रुपये

अदानी पोर्ट (4-5 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 135 रुपये, स्टॉपलॉस 125 रुपये

इंद्रप्रस्थ गैस (4-5 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 283 रुपये, स्टॉपलॉस 265 रुपये

डीएलएफ (इंट्राडे के लिए बेचें) लक्ष्य 142 रुपये, स्टॉपलॉस 165 रुपये

भारत फोर्ज (इंट्राडे के लिए खरीदें) लक्ष्य 270 रुपये, स्टॉपलॉस 250 रुपये


श्रीराम सिटी यूनियन (1-2 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 957 रुपये, स्टॉपलॉस 890 रुपये

इप्का लैब्स (2-3 दिन के लिए खरीदें) लक्ष्य 737 रुपये, स्टॉपलॉस 675 रुपये


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

स्टॉक टॉक: बाजार के मौजूदा हाल में कैसे हों मालामाल,

मुनाफावसूली के दबाव के चलते बाजार में गिरावट आ सकती है। बाजार और 150 अंको की गिरावट दिखा सकता है। 6000 का लक्ष्य अगले सितंबर-अक्टूबर सीरीज के लिए मजबूत रेसिस्टेंस बन गया है।

जेपी ग्रुप अपने कर्ज को कम करने के लिए जो भी कदम उठाएगा उसे बाजार पॉजिटीव लेने की उम्मीद थी। लेकिन डील की वैल्यूएशन बाजार की उम्मीद से कम होने की वजह बाजार को निराशा हुई है। जेपी एसोसिएट्स 35-36 रुपये के सपोर्ट स्तर के आसपास जा सकता है।

एमसीएक्स पर अगले 3-4 महीने तक सकारात्मक नजरिया बना हुआ है। लेकिन फिर भी जबतक नई खबरें नहीं आते तबतक शेयर में ज्यादा बढ़त की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। शेयर पिछले 1 महीने में लगभग दोगुना हो चुका है। एमसीएक्स एक अच्छी नकदी वाली, कर्जमुक्त कंपनी है और इसका ईपीएस भी काफी अच्छा है। एमसीएक्स का मार्केटकैप करीब 2600-2700 करोड़ रुपये का है।

फाइनेंशियल टेक में अभी लॉन्ग पोजिशन बनाने की सलाह नहीं होगी। फाइनेंशियल टेक में अनिश्चितता, चिंताएं बनी हुई है और फंडामेंटल रुप से आगे चलकर काफी दिक्कते आने की संभावना है। लिहाजा मौजूदा निवेशकों को फाइनेंशियल टेक से हर उछाल पर निकल जाना चाहिए।

एमटीएनएल में छोटी अवधि के लिए निवेश बनाए रखना चाहिए। छोटी अवधि में एमटीएनएल 18 रुपये तक जा सकता है। इससे ज्यादा बढ़त आने की संभावना नहीं है। यस बैंक एक अच्छी प्राइवेट सेक्टर बैंक है। अगर यस बैंक का शेयर अगले 1-1.5 महीने में 350-340 रुपये के बीचे में स्थिर होता है तो उस समय निकलने की कोशिश करनी चाहिए या 1-2 साल के लिहाज से निवेश बनाए रख सकते हैं।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

सेंसेक्स-निफ्टी में 0.5% की बढ़त, पावर शेयर चढ़े,




अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मिले खराब संकेत और रुपये की कमजोर चाल से घरेलू बाजारों पर दबाव जरूर देखने को मिला। लेकिन अब कैपिटल गुड्स, रियल्टी, पावर और ऑटो शेयरों में जोरदार खरीदारी के चलते भारतीय बाजारों में बढ़त नजर आ रही है। हालांकि आईटी और बैंक शेयरों में थोड़ी बहुत बिकवाली हावी है। दिग्गज शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 98 अंक यानि 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 19,880 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 30 अंक यानि 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 5,880.5 के स्तर पर पहुंच गया है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान बीएचईएल, जयप्रकाश एसोसिएट्स, टाटा पावर, आईडीएफसी, एलएंडटी, कोल इंडिया और सेसा गोवा जैसे दिग्गज शेयरों में 2.7-1.7 फीसदी तक की मजबूती देखने को मिल रही है। हालांकि बीपीसीएल, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी, इंफोसिस, विप्रो और एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में 1.2-0.5 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है।

मिडकैप शेयरों में सिंटेक्स इंडस्ट्रीज, आईआरबी इंफ्रा, ओबीसी, वेथ और एम्टेक इंडिया सबसे ज्यादा 7.9-3.1 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में आईएलएंडएफएस इंजीनियरिंग, ज्योति स्ट्रक्चर, सिम्प्लेक्स इंफ्रा, टेक सॉल्यूशंस और सांवरिया एग्रो सबसे ज्यादा 10-6.7 फीसदी तक उछले हैं।

हालांकि मिडकैप शेयरों में एचटी मीडिया, फाइनेंशियल टेक, पूर्वांकरा प्रोजेक्ट्स, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज और श्नाइडर इलेक्ट्रिक सबसे ज्यादा 7.4-2.8 फीसदी तक गिर गए हैं। वहीं स्मॉलकैप शेयरों में एडवांटा, मन इंफ्रा, बालमर इंवेस्ट, रामकी इंफ्रा और निरलॉन सबसे ज्यादा 5.5-4 फीसदी तक टूट गए हैं।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में करीब 0.25 तक की गिरावट दर्ज की गई। डाओ जोंस 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 15,300.6 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 3,716 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.3 फीसदी फिसलकर 1,683.4 पर बंद हुआ।

फिलहाल एशियाई बाजारों में भी लाल निशान ही नजर आ रहा है। जापान का बाजार निक्केई 127 अंक यानि करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 14,260 पर आ गया है। हैंग सेंग 113.5 अंक यानि 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 22,840 पर आ गया है। स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.15 फीसदी और कोरियाई बाजार के इंडेक्स कोस्पी में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

एसजीएक्स निफ्टी 12 अंक यानि 0.2 फीसदी गिरकर 5,858 के स्तर पर आ गया है। ताइवान इंडेक्स में 0.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी आई है, जबकि शंघाई कम्पोजिट में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

Thursday, September 12, 2013

#Petrol price may come #down by up to Rs 1.50/litre

#Petrol price may come #down by up to Rs 1.50/litre


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

कर्ज के जंजाल में फंसा जेपी ग्रुप, क्या करें



जेपी ग्रुप भारी भरकम कर्ज में डूबा है और कर्ज कम करने के लिए इसने अपना गुजरात का 1 सीमेंट प्लांट 3800 करोड़ रुपए में अल्ट्राटेक सीमेंट को बेच दिया है। जिससे इसका कर्ज कुछ कम होगा, लेकिन बहुत ही मामूली। पूरे जेपी ग्रुप पर 60,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। इंफ्रा, सीमेट, रियल एस्टेट में तेजी से उभरती कंपनी आखिर इतने बुरे जाल में कैसे फंस गई? कैसे बाहर निकलेगी कंपनी कर्ज के इस जाल से और क्या करना चाहिए जेपी ग्रुप के शेयरों में इस पर सीएनबीसी आवाज़ की खास पेशकश।

पिछले 5 साल में कंपनी ने सीमेंट, पावर कोराबार में तगड़ा क्षमता विस्तार किया लेकिन ये क्षमता विस्तार कर्ज के जरिए हुआ है। पिछले 5 साल में सीमेंट क्षमता 90 लाख टन से बढ़ाकर 3.35 करोड़ टन कर ली है। पिछले 5 साल में करचम, वांगटू, वास्पा, जैसे बड़े प्रोजेक्टस जोड़े हैं।

जेपी ग्रुप के सीमेंट कारोबार पर 16,500 करोड़ रुपये का कर्ज, जयप्रकाश पावर पर 23,000 करोड़ रुपये का कर्ज और जेपी इंफ्रा पर 8000 करोड़ रुपये का कर्ज है।

वित्त वर्ष 2013 के अंत तक ग्रुप पर पर 60,283 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड कर्ज होगा। वित्त वर्ष 2013 के अंत तक 25,000 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन कर्ज होगा। अल्ट्राटेक सीमेंट के साथ हुए सौदे से कंसोलिडेटेड कर्ज में 6.3 फीसदी की कमी आने की उम्मीद है और स्टैंडअलोन कर्ज में 15 फीसदी की कमी आने की उम्मीद है।

जेपी ग्रुप ने कई सेक्टर में कारोबार फैला लिया है लेकिन इसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। जेपी ग्रुप का फोकस किसी एक दिशा में नही था जिसका नुकसान जेपी एसोसिएट्स, जेपी पावर, जेपी इंफ्रा को हुआ है। जेपी ग्रुप को अपना कर्ज कम करने के लिए कुछ और ऐसेट बेचने होंगे। शायद कंपनी जेपी पावर का प्लांट बेच सकती है। वित्त वर्ष 2014 में जेपी ग्रुप ने कर्ज 15,000 करोड़ रुपये कम करने का लक्ष्य रखा है जिसे हासिल करने के लिए कंपनी को कुछ और ऐसेट बेचने ही होंगे।

देवेन चोकसी के मुताबिक जेपी ग्रुप की सारी परेशानियों को खत्म होने में वक्त लगेगा जिसके चलते अभी इस ग्रुप के शेयरों से दूर रहना चाहिए।
कंपनी पर भारी भरकम कर्ज है और अल्ट्राटेक सीमेंट के साथ सौदा होने से कंपनी को जो रकम मिलेगी उससे जेपी एसोसिएट्स का बहुत ज्यादा कर्ज कम नहीं होगा। हालांकि जेपी एसोसिएट्स के लिए ये कर्ज कम करने की दिशा में अच्छा कदम होगा जिससे इसका शेयर ऊपर चढ़ सकता है जिसका कंपनी को फायदा मिल सकता है। जेपी पावर को भी अपना बड़ा कर्ज कम करना है जिसके लिए कोई ऐसेट बेचा जा सकता है।

जेपी ग्रुप के शेयरों से फिलहाल दूरी बनाए रखनी चाहिए क्योंकि सीमेंट सेक्टर मुश्किल दौर से गुजर रहा है और पावर व इंफ्रा सेक्टर के लिए भी हालात अच्छे नहीं हैं। इसके चलते अभी इस ग्रुप के शेयरों में तेजी आने की उम्मीद नहीं है।कि सीमेंट सेक्टर में अभी लगभग 2 साल तक मंदी की हालत बनी रहेगी जिसके चलते सीमेंट कंपनियों की दिक्कतें बनी रहेंगी। खासकर दक्षिण क्षेत्र में ज्यादा सप्लाई के चलते सीमेंट कंपनियां कम यूटिलाईजेशन पर कारोबार कर रही हैं। इसी के चलते जेपी एसोसिएट्स को अपना गुजरात प्लांट कम वैल्यूएशन पर बेचना पड़ा।

for more Information Plz log on to www.rpshares.com

एमटीएनएल उछाल पर बेचें



हर बार खबरों के आधार पर एमटीएनएल का शेयर तेजी में रहा है। सरकार की तरफ से कोई कदम उठाएं भी जाते हैं तो इससे कंपनी के फंडामेंटल्स में कोई ज्यादा बदलाव आने की उम्मीद नहीं है। एमटीएनएल में अगले 6-9 महीने में मजबूत तेजी की उम्मीद नहीं है। मौजूदा निवेशक एमटीनएल से उछाल पर निकल जाएं। 


for more Information Plz log on to www.rpshares.com

कुछ हफ्तों में ही महंगा होगा डीजल, एलपीजी!



कुछ हफ्तों में सरकार डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ा सकती है। खुद पेट्रोलियम सचिव विवेक राय ने इस बात की जानकारी दी। माना जा रहा है कि डीजल के दाम 3-5 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ सकते हैं।

दरअसल, हाल में रुपये में आई गिरावट और कच्चे तेल में उछाल की वजह से पिछले 2 महीने में इंपोर्ट बिल करीब 20,000 करोड़ रुपये बढ़ गया है और वित्तीय घाटा कम करने के लिए डीजल, एलपीजी के दाम बढ़ाना जरूरी हो गया है।

पेट्रोलियम सचिव विवेक राय का कहना है कि इस बोझ का कुछ हिस्सा कंज्यूमर को भी उठाना चाहिए क्योंकि सरकार और तेल कंपनियां लगातार बढ़ते सब्सिडी के बोझ को अकेले नहीं उठा सकती।


for more Information Plz log on to www.rpshares.com